नई दिल्ली। देश की ऐतिहासिक धरोहर लाल किला एक बार फिर सुर्खियों में है। परिसर से सोने और हीरे से जड़ित करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य का प्राचीन कलश चोरी हो गया। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाल किला चोरी
मिली जानकारी के अनुसार, चोरी लाल किला परिसर के एक संरक्षित हिस्से से हुई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने सुरक्षा में सेंध लगाते हुए इस बहुमूल्य कलश को गायब कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।लाल किला चोरी
"लाल किला चोरी: सोने-हीरे से जड़ित 1 करोड़ का कलश चोरी, CCTV वीडियो आया सामने" #LalQila #RedFort #BreakingNews #KalashChori #DelhiNews #viralvideoシ pic.twitter.com/L6kDhbHppG
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 6, 2025
चोरी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और पुरातत्व विभाग (ASI) में हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी है। लाल किला चोरी
लाल किला, जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और भारत की पहचान का प्रतीक है, वहां से कीमती कलश की चोरी ने सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी की शिकायत मिलते ही कोतवाली थाने में ई-एफआईआर दर्ज की गई. एसीपी शंकर बनर्जी की देखरेख में विशेष टीम बनाई गई. जांच में पता चला कि संदिग्ध पिछले कई दिनों से आयोजन स्थल पर आ रहा था और अकीदतमंदों से घुल-मिल गया था. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनमें उसकी सरगर्मियां कैद हैं.
लाल किला चोरी