आइजोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम को विकास की बड़ी सौगात दी है। पूर्वोत्तर भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य मिजोरम को कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत देश की प्रगति का इंजन है और केंद्र सरकार यहां के राज्यों को विशेष महत्व देती है। मिजोरम में सड़कों, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी के विस्तार से व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर खुलेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि नई परियोजनाओं से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।
मिजोरम में प्रधानमंत्री मोदी, 3 नई एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी #PMModi #Aizawl #Mizoram #NarendraModi #PMModi pic.twitter.com/xNpxQZizKJ
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 13, 2025
मिजोरम की जनता के लिए पीएम मोदी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की भी घोषणा की। इसके तहत नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। साथ ही, डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई नए इंटरनेट प्रोजेक्ट्स का भी शुभारंभ किया गया।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्वोत्तर सिर्फ सीमांत क्षेत्र नहीं, बल्कि देश का गौरव और विकास की धुरी है।
स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी की इस सौगात का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया। मिजोरम में लोग लंबे समय से बेहतर सड़क, शिक्षा और रोजगार की मांग कर रहे थे। अब केंद्र सरकार की इस पहल से राज्य के विकास को नई गति मिलेगी।