Pakistan Attack: JF-17 Fighters ने खैबर पख्तूनख्वा में किया हमला, 30 नागरिकों की मौत

Pakistan Attack: JF-17 Fighters ने खैबर पख्तूनख्वा में किया हमला, 30 नागरिकों की मौत

Pakistan Attack: इस्लामाबाद: पाकिस्तानी आर्मी ने खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में भीषण बमबारी की है। पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की केपी के खैबर जिले में रविवार रात की गई एयर स्ट्राइक में कम से कम 30 लोगों की जान गई है। मरने वालों में बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं इन हमलों में 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों और सेना ने इस हमले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

image 99 1

एएमयू टीवी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया है कि खैबर जिले के तिराह इलाके में नागरिकों के घरों को निशाना बनाकर पाक आर्मी ने हमले किए। इससे कई घर गिर गए और घरों में सो रहे लोग मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोग और बचाव दल हमले के करीब 10 घंटे बाद, सोमवार दोपहर तक भी मलबे के नीचे शवों की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है।

image 100 2

सेना ने नरसंहार किया स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि क्षेत्र के लोगों ने इसे पाक सेना का खैबर पख्तूनख्वा में क्रूर नरसंहार करार दिया है। खासतौर से मत्रे दारा गांव में कहर बरपा है। यहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। रात के 2 बजे पाकिस्तानी वायु सेना ने तिराह घाटी में स्थित इस गांव पर JF-17 लड़ाकू विमानों से कम से कम 8 LS-6 बम गिराए हैं। इससे घर मलबे का ढेर बन गए और गहरी नींद में सोया गांव लाशों के ढेर से पट गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *