Love Story-“कैप्टन धर्मवीर सिंह ने शेयर किया प्रेमिका का 24 साल पुराना खत, वीडियो हुआ वायरल”

Love Story-"कैप्टन धर्मवीर सिंह ने शेयर किया प्रेमिका का 24 साल पुराना खत, वीडियो हुआ वायरल"

प्यार और जज़्बात का वो लम्हा… जो वक्त बीत जाने के बाद भी दिल को छू जाए। पूर्व सैन्य अधिकारी कैप्टन धर्मवीर सिंह ने अपनी प्रेमिका यानी अब पत्नी का 24 साल पुराना हाथ से लिखा खत सोशल मीडिया पर शेयर किया है। खत 2001 का है, जब कैप्टन सिंह चेन्नई में ट्रेनिंग पर थे। उनका ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया के इस दौर में, जहां लोगों के पास एक-दूसरे से जुड़ने का कई ज़रिया है, एक पूर्व भारतीय सेना अधिकारी ने एक पुराना हैंडरिटेन लव लेटर शेयर किया है जो उनकी तत्कालीन प्रेमिका और अब पत्नी ने उन्हें लिखा था. इस प्रेम पत्र ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया यूज़र्स इस जोड़े के बीच की उस चाहत से हैरान हैं जो आजकल के रिश्तों में गायब सी दिखती है. कैप्टन धर्मवीर सिंह ने शेयर किया प्रेमिका का 24 साल पुराना खत

वायरल वीडियो में, कैप्टन धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह पत्र 2001 में, चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में उनके शामिल होने के कुछ समय बाद लिखा गया था. कैप्टन सिंह ने लिखा, “यह पत्र 10 दिसंबर 2001 को लिखा गया था. मैं 1 नवंबर 2001 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में शामिल हुआ था. यह पत्र ठकुराइन ने लिखा था, जो उस समय मेरी प्रेमिका थीं और जिन्हें ठकुराइन बनने की मंजूरी थी.” कैप्टन धर्मवीर सिंह ने शेयर किया प्रेमिका का 24 साल पुराना खत

किए थे 500 पुशअप्स कैप्टन धर्मवीर सिंह ने शेयर किया प्रेमिका का 24 साल पुराना खत

अधिकारी ने बताया कि इस पत्र के लिए उन्हें सैन्य अकादमी में 500 पुश-अप्स करने पड़े, क्योंकि यह सैनिक के ऐसा करने के बाद ही दिया गया था. “सीनियर हमें 100-50 पुश-अप्स करने के बाद हमारे लेटर देते थे. हालांकि, यह लेटर बहुत बड़ा था और इसका वजन देखकर सीनियर्स ने मुझे 500 पुश-अप्स करने को कहा.” उन्होंने आगे लिखा, “यह अकादमी में मुझे मिला पहला लेटर था. लेटर लिखने का वह अच्छा समय था. लिखने में जितनी ज़्यादा मेहनत लगती थी, भावनाएं उतनी ही ज़्यादा देर तक टिकती थीं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *