मुंबई। टेक्नोलॉजी के शौकीनों के लिए आज का दिन खास रहा। एप्पल ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू कर दी है। जैसे ही बिक्री की शुरुआत हुई, मुंबई के BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) स्थित एप्पल स्टोर के बाहर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

ग्राहकों का उत्साह
सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग स्टोर के बाहर लाइन में खड़े दिखे। कई लोग रातभर से ही कतार में इंतजार कर रहे थे ताकि वे सबसे पहले iPhone 17 और iPhone 17 Pro खरीद सकें। युवाओं और टेक प्रेमियों में इस सीरीज़ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।

iPhone 17 सीरीज़ की खासियत
नए iPhone 17 सीरीज़ में बेहतर कैमरा क्वालिटी, AI इंटीग्रेशन, बैटरी बैकअप और डिस्प्ले की सुविधाएं दी गई हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल iPhone है, जिसमें परफॉर्मेंस और डिजाइन दोनों को नए स्तर पर ले जाया गया है। मुंबई के अलावा दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई के एप्पल स्टोर्स पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। सोशल मीडिया पर भी iPhone 17 की खरीदारी को लेकर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। भारत में iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग ने एक बार फिर एप्पल ब्रांड की लोकप्रियता को साबित किया है। लंबी कतारें और ग्राहकों का जोश दिखाता है कि भारत एप्पल के लिए तेजी से उभरता हुआ बड़ा बाजार बन चुका है।