नेशन नाउ समाचार | मुंबई/असम | बड़ी खबर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में थप्पड़ मारने की घटना अब और गंभीर होती जा रही है। जिस यात्री को थप्पड़ मारा गया था, वह अब लापता हो गया है। लापता व्यक्ति की पहचान हुसैन अहमद मजूमदार के रूप में हुई है, जो असम के सिलचर के रहने वाले हैं।
क्या है पूरा मामला? Indigo Flight Video
हुसैन मुंबई में कार्यरत थे और कोलकाता होते हुए फ्लाइट से अपने घर सिलचर लौट रहे थे। परिजनों के मुताबिक, फ्लाइट में चढ़ने से पहले हुसैन ने उनसे बातचीत की थी। लेकिन अब न तो उनका फोन लग रहा है और न ही उनका कोई अता-पता है।परिवार ने आरोप लगाया है कि फ्लाइट में थप्पड़ मारने की घटना के बाद से हुसैन का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। अब यह मामला सिर्फ एक फ्लाइट विवाद नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के लापता होने का बन चुका है।
परिवार ने प्रशासन से की अपील Indigo Flight Video
हुसैन के परिवार वालों ने एयरलाइन, एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि वे हुसैन की तत्काल खोजबीन करें। उनका कहना है कि अगर फ्लाइट के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर कोई समस्या हुई थी, तो उसकी जांच होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर भी उठी आवाज Indigo Flight Video
सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कई यूजर्स ने चिंता जताई है। वीडियो वायरल होने के बाद अब हुसैन के लापता होने की खबर ने लोगों को और चिंतित कर दिया है।