WeatherAlert: दिसंबर के 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन राजधानी में अभी तक कड़ाके की ठंड ने दस्तक नहीं दी है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि दिल्ली में ठंड कब पड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते से दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। इसके साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा छाने का अनुमान है।

विशेषज्ञों का कहना है कि सप्ताह के मध्य तक तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और मौसम अलर्ट का पालन करने की सलाह दी गई है। दिल्ली में ठंड कब पड़ेगी—इसका जवाब अगले कुछ दिनों में साफ होता नजर आएगा।
