दिल्ली से एक अनोखी और दिलचस्प शादी की घटना सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शादी की रस्मों के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दूल्हा सिंदूर लाना भूल गया। सिंदूर के बिना शादी की सबसे अहम रस्म अधूरी रह गई, लेकिन दूल्हे ने सूझबूझ दिखाते हुए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और मामला चंद मिनटों में सुलझ गया।

दरअसल, जैसे ही दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने का समय आया, तब पता चला कि सिंदूर मौजूद ही नहीं है। रिश्तेदार और घरवाले परेशान हो गए, क्योंकि बिना सिंदूर के विवाह की रस्म पूरी नहीं की जा सकती थी। ऐसे में दूल्हे ने तुरंत एक ऑनलाइन डिलीवरी ऐप का इस्तेमाल किया और सिंदूर ऑर्डर कर दिया।
हैरानी की बात यह रही कि महज 16 मिनट के भीतर सिंदूर शादी स्थल पर पहुंच गया। इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ शादी की रस्म पूरी की गई। इस पूरी घटना का वीडियो और किस्सा सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
लोग इस घटना को आधुनिक दौर की “डिजिटल शादी” का उदाहरण बता रहे हैं। कई यूजर्स ने दूल्हे की समझदारी और ऑनलाइन ऐप्स की तेज़ डिलीवरी की तारीफ की, तो कुछ ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा कि “अब शादी भी ऐप के भरोसे होने लगी है।”
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि आज के समय में टेक्नोलॉजी किस तरह रोजमर्रा की जिंदगी और परंपराओं का हिस्सा बनती जा रही है। शादी जैसे पारंपरिक मौके पर भी ऑनलाइन सेवाएं कितनी काम आ सकती हैं, इसका यह अनोखा उदाहरण है।
