Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड अभिनेत्री Aishwarya Rai Bachchan ने Delhi High Court का दरवाजा खटखटाया है. वे अपने नाम और तस्वीरों के गलत इस्तेमाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची हैं. ऐश्वर्या ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा है कि कई वेबसाइट्स बिना अनुमति उनके नाम से सामान बेच रही हैं. यह भी बताया गया कि उनके AI से तैयार किए गए मॉर्फ्ड और भ्रामक फोटोज भी इंटरनेट पर फैलाए जा रहे हैं. ऐश्वर्या के वकील ने यह जानकारी दी है.
असल में ऐश्वर्या की तरफ से सीनियर वकील संदीप सेठी ने अदालत को बताया कि कई वेबसाइट्स अभिनेत्री के नाम का इस्तेमाल कर उत्पाद बेच रही हैं. इनमें से एक वेबसाइट तो खुद को ऐश्वर्या राय की आधिकारिक वेबसाइट बता रही है. जबकि अभिनेत्री ने ऐसी कोई अनुमति कभी नहीं दी. लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जस्टिस तेजस करिया की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई भी की है.
रिपोर्ट के मुताबिक सुनवाई के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ लोग ऐश्वर्या के नाम से संस्था चला रहे हैं और इसमें ऐश्वर्या राय को चेयरपर्सन दिखाया गया है. संदीप सेठी ने अदालत को बताया कि उनकी मुवक्किल का इस संस्था से कोई संबंध नहीं है और न ही उन्होंने किसी प्रकार की सहमति दी है. इसके अलावा कई अज्ञात लोग ऐश्वर्या के नाम का इस्तेमाल कर पैसे वसूल रहे हैं और एआई से बनाए गए फर्जी व अश्लील तस्वीरें फैला रहे हैं.