
MEERUT SAURABH MURDER CASE-सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट पेश, 30 गवाह, स्नैपचैट-कॉल डिटेल बनीं कातिल की कब्र
मेरठ. देशभर में सनसनी फैलाने वाले मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड (MEERUT SAURABH MURDER CASE) की 1500 पन्नों की चार्जशीट मेरठ पुलिस ने कोर्ट में दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में साफ लिखा गया है कि हत्या तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि लव अफेयर के कारण की गई. आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला…