पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में NDA के घटक दलों की महिला शाखा ने 4 सितंबर को पांच घंटे के लिए बिहार बंद का आह्वान किया है। यह बंद बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।
दरअसल दरभंगा में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान खुले मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित NDA के घटक दलों के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सभी NDA नेता इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ पीएम मोदी की मां का नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है।”स्थानीय प्रशासन ने बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और जनता से अपील की गई है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें।
कल बीजेपी की महिला विंग करेगी बिहार बंद
उन्होंने बताया कि महिला शाखा द्वारा आहूत बंद में आम जनता को कम से कम असुविधा हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपातकालीन सेवाओं को बंद से पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा। डॉ. जायसवाल ने इस घटना को बिहार का भी अपमान बताया और कहा कि माताओं को देवतुल्य माना जाता है, उनका अपमान असहनीय है। उन्होंने लोगों से बंद में शामिल होने और कांग्रेस-राजद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील की।