BiharElection2025: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। NDA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नाराज़गी जताई है। उन्होंने तंज भरे अंदाज़ में कहा, “हम गरीब हैं, इसलिए हमें कम सीटें मिलीं।”
जीतन राम मांझी का यह बयान बिहार की राजनीति में नया सियासी तापमान लेकर आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा NDA के साथ मजबूती से कदम मिलाया है, लेकिन सीट बंटवारे में न्याय नहीं हुआ। मांझी ने कहा, “हमने गठबंधन धर्म निभाया, लेकिन बदले में हमें कमज़ोर साबित करने की कोशिश की जा रही है।

”जानकारी के मुताबिक, बिहार NDA में सीटों का बंटवारा बीजेपी, जेडीयू और HAM के बीच किया गया है। इसमें HAM को उम्मीद से कम सीटें मिलने की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी असंतोष बढ़ रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मांझी का यह बयान NDA में अंतर्निहित असंतोष की झलक दिखाता है। वहीं, बीजेपी की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
बिहार की राजनीति में मांझी का यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नए समीकरणों की भूमिका तय कर सकता है।