Bihar Election 2025: गठबंधन भीतर सिर फुटौवल, बाहर नेता बोल रहे आल इज वेल

गठबंधन : भीतर सिर फुटौवल, बाहर नेता बोल रहे आल इज वेल
WhatsApp Image 2025 10 15 at 10.22.12 1

Bihar Election 2025 पटना । पहले चरण के चुनाव की पर्चा दाखिला की अंतिम तिथि तीन दिन शेष है, लेकिन दोनों ही गठबंधनों में सिर फुटौवल जारी है। जहां एनडीए में सीटों का बंटवारा होने के बाद सिर फुटौवल शुरु हो गया है। वहीं महागठबंधन का तो अभी बंटवारा ही नहीं हो पाया है।

image 210 2

इसके बावजूद दोनों ही गठबंधनों के नेताओं का एक रटा-रटाया बयान है, “आल इज वेल”।शायद ही इससे पहले गठबंधन की राजनीति में देखने को मिला हो, जब अंतिम समय तक पार्टियों में सीट बंटवारा न हो पाया हो। जब एकजुट होकर प्रचार का समय आया है। चुनाव सिर चढ़कर बोल रहा है तो साल भर से एकजुटता दिखाने वाली पार्टियां अब सीट बंटवारे को लेकर सिर फुटौवल शुरु कर दी हैँ।

image 208 3

नहीं हो पायी संयुक्त प्रेसवार्ता

जब एनडीए के घटक दलों के सीटों की घोषणा हुई तो बात पटना में संयुक्त प्रेसवार्ता की हुई लेकिन वह नहीं हुआ और सभी पार्टियों अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरु कर दी। उधर उपेन्द्र कुशवाहा ने जब खुलकर कम सीटों पर नाराजगी जाहिर की तो हम के जीतन राम मांझी भी नाराजगी जाहिर कर दिये। उपेन्द्र कुशवाहा तो मंगलवार को ही दिल्ली अमित शाह से मिलने पहुंच गये।

image 209 4

भाजपा, जदयू ने बांटे सिंबल

उधर देर रात तक भाजपा, जदयू, चिराग पासवान सिंबल बांटते रहे। मांझी ने भी अपने छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। वे कह रहे हैं कि अभी हम और सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करेंगे, जबकि उनके हिस्से छह सीट ही दी गयी है। भाजपा ने भी 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अब पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े हैं।

image 204 5

कांग्रेस चाहती ज्यादा सीटें

दूसरी तरफ महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। उधर आज तेजस्वी ने पर्चा दाखिला किया। दूसरी तरफ वाम दलों ने भी 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस इस बार साठ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन राजद साठ से कम सीटें देने के पक्षधर है। इसी पर मामला अटका हुआ है।

WhatsApp Image 2025 10 11 at 15.04.14 6

वाम दलों ने घोषित कर दिये उम्मीदवार

उधर वाम दल अपने स्ट्राइक रेट के आधार पर पहले से ही अधिक सीटें मांग रहे हैं। इन सब उहापोह के बावजूद महागठबंधन के नेता भी कह रहे हैं, आल इज वेल। यहां कोई विवाद नहीं है। सब सीटें जल्द ही घोषित हो जाएगी, लेकिन इस भीतर चल रहे सिर फुटौवल के बीच संभावित उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। चुनाव प्रचार में जुटे नेता अब ढिले पड़ने लगे हैं। वे लोग अपने सिंबल के इंतजार में पटना-दिल्ली एक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *