इटावा: देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा UPSC 2024 में इटावा की बेटी युक्ति पाण्डेय ने 173वीं रैंक (YUKTI PANDEY UPSC RANK) प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया है. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे इटावा में गर्व और खुशी की लहर है. शनिवार को जब युक्ति अपने पूर्व विद्यालय ‘संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल’ पहुंचीं, तो वहां का माहौल उल्लास और सम्मान से भर गया.
विद्यालय के निदेशक ने दी बधाई
विद्यालय में युक्ति का स्वागत बेहद भव्य तरीके से किया गया. जैसे ही उन्होंने स्कूल परिसर में कदम रखा, उनकी आंखें भावुकता से नम हो गईं. स्वागत के दौरान स्कूल बैंड की धुनें बजाई गईं, उन्हें फूलों के गुलदस्ते और मालाएं भेंट की गईं. पूरा माहौल एक उत्सव में बदल गया. विद्यालय के निदेशक डॉ. आनंद ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी और कहा, “युक्ति की सफलता उनके अनुशासन, निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास का प्रमाण है.” उन्होंने कहा कि युक्ति ने पूरे विद्यालय का गौरव बढ़ाया है.
एक साथ तीन छात्रों की सफलता
इस बार UPSC में विद्यालय के तीन छात्रों – युक्ति पाण्डेय, शिवम यादव और सिद्धार्थ राव गौतम – का चयन हुआ है. प्रधानाचार्य डॉ. आनंद ने इसे स्कूल के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा, “हमने हमेशा बच्चों को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित किया है. यह सफलता उसी का परिणाम है.”
चेयरमैन ने बताया मेहनत को सफलता की कुंजी
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने तीनों छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईमानदारी, परिश्रम और आत्मविश्वास से ही इस मुकाम को पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह सफलता न सिर्फ इन विद्यार्थियों की है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगी.
युक्ति का सफलता मंत्र: आत्मविश्वास और अनुशासन
सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए युक्ति पाण्डेय ने कहा, “आज हर क्षेत्र में प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है लेकिन आत्मविश्वास, अनुशासन और सच्ची मेहनत से हर चुनौती को पार किया जा सकता है. कभी अपने सपनों को छोटा मत समझिए और मुश्किलों से डरिए नहीं.”
शिक्षकों का गर्व और आशीर्वाद
इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण – निर्देश त्रिपाठी, शिवराज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, अर्चना कुलश्रेष्ठ, शबीना खान, नम्रता चौहान, प्रतिभा मिश्रा, अर्चना गुप्ता आदि मौजूद रहे. सभी ने अपनी पूर्व छात्रा की इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. युक्ति की सफलता न केवल इटावा के लिए बल्कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा जगत के लिए भी एक प्रेरणास्पद उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: जिला अस्पताल में भर्ती के नाम पर 1.5 लाख की ठगी, पीड़ित का वीडियो वायरल- KANPUR DEHAT HOSPITAL JOB SCAM