इटावा/उत्तर प्रदेश: जनपद के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में (ETAWAH NEWS) एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां एक महिला अपने जीजा के बड़े भाई के साथ घर से फरार हो गई. हैरानी की बात यह है कि वह अपने तीन नाबालिग बच्चों को भी साथ ले गई. पीड़ित पति ने पहले स्थानीय पुलिस से शिकायत की और अब उसने न्याय के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) से गुहार लगाई है.
20 साल पुराना रिश्ता टूटा
पीड़ित गोरेलाल ने बताया कि उसकी शादी को 20 साल हो चुके हैं. उसका पारिवारिक जीवन सामान्य था, और उसके तीन बच्चे हैं – दो बेटियाँ और एक बेटा. लेकिन 22 अप्रैल 2025 को उसकी पत्नी पुष्पा देवी अचानक बिना किसी सूचना के तीनों बच्चों को लेकर घर से गायब हो गई. पहले तो परिजनों ने इसे सामान्य घटना माना लेकिन जब कई घंटों तक कोई सूचना नहीं मिली, तो गोरेलाल ने तलाश शुरू की.
जीजा के बड़े भाई के साथ भागी महिला
रिश्तेदारों और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद जो जानकारी सामने आई, वह बेहद चौंकाने वाली थी. पुष्पा देवी अपने जीजा के बड़े भाई वासुदेव के साथ भागी थी. वासुदेव हाल ही में गुजरात से अपने गाँव लौटा था और वह अक्सर पुष्पा से फोन पर बातचीत करता था. यहां तक कि वह उसे पैसे भी भेजता था. एक बार पुष्पा के फोन पर 12,000 रुपये के मैसेज को लेकर घर में झगड़ा भी हुआ था.
पीड़ित को बेटियों की सुरक्षा की चिंता
गोरेलाल ने बढ़पुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन उसे पुलिस से संतोषजनक कार्रवाई नहीं मिली. ऐसे में वह सीधे ASP के पास पहुँचा और न्याय की गुहार लगाई. गोरेलाल ने बताया कि उसे अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है. उसे डर है कि कहीं वासुदेव उन्हें किसी गलत हाथों में न बेच दे या फिर उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए.
गोरेलाल ने बताया कि उसे पहले से ही वासुदेव और पुष्पा को लेकर संदेह था लेकिन समाज और परिवार की इज्जत के कारण उसने कभी इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया. बढ़पुरा थाना पुलिस ने पुष्पा देवी और वासुदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बच्चों की बरामदगी और महिला की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन तेज कर दी गई है. वहीं, ASP ने पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने और बच्चों की सुरक्षित वापसी का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: जिला अस्पताल में भर्ती के नाम पर 1.5 लाख की ठगी, पीड़ित का वीडियो वायरल- KANPUR DEHAT HOSPITAL JOB SCAM