लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. बीते तीन-चार दिनों से राज्य के कई इलाकों में तेज रफ्तार हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का (RAIN ALERT IN UP) सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी तीन दिनों तक 50 से अधिक जिलों में तेज हवा, बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इस परिवर्तन का कारण पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है, जो 2 मई से हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हुआ है.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ी इलाकों में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कई क्षेत्रों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सिस्टम के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी, मध्य और पूर्वी जिलों में अलग-अलग समय पर मौसम खराब बना रहेगा. (RAIN ALERT IN UP )
इन जिलों में झोंकेदार हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं. इसके अलावा इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने (RAIN ALERT IN UP) की संभावना है.
40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित अन्य जिलों में भी 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
लखनऊ में गर्मी के साथ बादलों की मौजूदगी
राजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान मुख्यतः साफ रहा लेकिन अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. रविवार को बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंदाबांदी और 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने कृषि और डेयरी विकास को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे मौजूद- UP GOVERNMENT