हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओढेरा रोड से एक दिल दहला देने वाला हादसा (HAMIRPUR BIKE ACCIDENT) सामने आया है. इस भयावह हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक मासूम बच्चा घर के अंदर से अचानक दौड़ता हुआ बाहर निकला और उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक आ रही थी. बाइक सवार बच्चे को देख नहीं सका और बच्चा सीधे उसकी चपेट में आ गया. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह मासूम की गर्दन के ऊपर से गुजर गई. इसके बाद बच्चा बाइक के बीच में फंस गया और लगभग 20 कदम तक फिसलता चला गया.
घटना के बाद घर में मचा हड़कंप
घटना होते ही घर में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को उठाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की टीम बच्चे के इलाज में जुटी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे से आक्रोशित परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ राठ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओढेरा रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक नियंत्रण के ठोस इंतजाम करने की मांग की है. यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और बच्चों की देखरेख के प्रति सतर्कता की चेतावनी देता है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई- ACTION AGAINST MADRASAS