अमरोहा: सिंगर पवनदीप राजन की कार हादसे का शिकार, हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती- PAWANDEEP RAJAN ACCIDENT

PAWANDEEP RAJAN ACCIDENT

नई दिल्ली/अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार तड़के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में इंडियन आइडल-12 के विजेता और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर सिंगर पवनदीप राजन (PAWANDEEP RAJAN ACCIDENT) गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में उनके दो साथी – अजय महर और कार चालक राहुल सिंह – भी घायल हुए हैं. तीनों को शुरुआती इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए नोएडा रेफर कर दिया गया है.

डॉक्टरों के मुताबिक, पवनदीप के दोनों पैरों में फैक्चर हुआ है और उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं. हादसा उस समय हुआ जब पवनदीप अपने साथियों के साथ चंपावत (उत्तराखंड) से नोएडा के लिए निकले थे.

कैसे हुआ हादसा?
रविवार की रात करीब 2:30 बजे, पवनदीप अपने दोस्त अजय महर और ड्राइवर राहुल सिंह के साथ एक कार से दिल्ली-नोएडा जा रहे थे. जब उनकी कार अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी, तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज़ रफ्तार कार पीछे से जा घुसी. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह कार चालक को आई नींद की झपकी मानी जा रही है. इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीनों को हाईवे पर स्थित डिडौली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. कुछ घंटों बाद, सिंगर पवनदीप राजन के परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें और उनके दोनों साथियों को नोएडा स्थित एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया.

जानकारी के मुताबिक पवनदीप के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है और उनके सिर में भी चोट लगी है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है. वहीं, उनके साथी अजय महर और चालक राहुल सिंह को भी काफी चोटें आई हैं.

प्रशासन की ओर से पुष्टि
सीओ श्वेताभ भास्कर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. प्रथम दृष्टया हादसे की वजह चालक को आई नींद की झपकी प्रतीत हो रही है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कौन हैं पवनदीप राजन?
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के सिलेन टॉक गांव के रहने वाले हैं. वह 2021 में इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता रहे और इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था. उनके गानों की लोकप्रियता देशभर में है, और वे कई लाइव कॉन्सर्ट और शो में हिस्सा लेते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- मेरठ: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई दरोगा अमृता यादव बर्खास्त, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा- MEERUT LADY SUB INSPECTOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *