एयर फोर्स का शक्ति प्रदर्शन: शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे पर उतारे लड़ाकू विमान; मिराज, राफेल और जगुआर गरजे- INDIAN AIR FORCE

INDIAN AIR FORCE

शाहजहांपुर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव है. इस बीच भारतीय एयर फोर्स (INDIAN AIR FORCE) ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शक्ति प्रदर्शन किया है. इंडियन एयरफोर्स ने शुक्रवार (2 मई) को गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर राफेल, मिराज और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों की लैंडिंग कराई. इस दौरान
गंगा एक्सप्रेस-वे पर एक ऐतिहासिक और रोमांचक दृश्य देखने को मिला. पहली बार इस एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेक-ऑफ कर अपनी सामरिक ताकत और तकनीकी कुशलता का प्रदर्शन किया.

गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी है एयर स्ट्रिप
यह ऐतिहासिक अभ्यास शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील के पीरू गांव के पास, गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई 3.5 किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप पर हुआ. सुबह से ही हजारों लोगों की निगाहें आकाश की ओर थीं, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान आसमान को चीरते हुए अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि, मौसम में थोड़ी रुकावट रही, जिससे कार्यक्रम देर से शुरू हुआ, लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.

गंगा एक्सप्रेस-वे: विकास और रक्षा का संगम
594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाता है. यह राज्य की आर्थिक और सामाजिक विकास यात्रा में एक मील का पत्थर है. वहीं, अब यह एक्सप्रेस-वे सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हो गया है. अडानी ग्रुप द्वारा निर्मित यह हवाई पट्टी न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए सुरक्षा की दृष्टि से अहम साबित हो सकती है.

वैकल्पिक एयरबेस की तरह हो सकेगा इस्तेमाल
विशेषज्ञों के अनुसार, आवश्यकता पड़ने पर यह रनवे वायुसेना के विमानों के लिए वैकल्पिक एयरबेस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात यह है कि यह हवाई पट्टी चीन सीमा से मात्र 250 किलोमीटर दूर है, जिससे इसकी रणनीतिक अहमियत और भी बढ़ जाती है.

राफेल, मिराज और हरक्यूलिस ने दिखाया दम
इस ऐतिहासिक मौके पर वायुसेना के राफेल, मिराज और जगुआर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इसके अलावा हरक्यूलिस और कैरियर एयरक्राफ्ट्स ने भी रनवे पर टच एंड गो लैंडिंग कर अपने संचालन कौशल का प्रदर्शन किया. आकाश में हुए करतब देखकर जनता रोमांचित हो उठी.

स्कूली बच्चों समेत वीवीआईपी भी रहे मौजूद
इस दौरान स्कूली बच्चे, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई वीवीआईपी भी मौजूद रहे. लोगों के बीच देशभक्ति की भावना और आत्मविश्वास झलक रहा था. यह दृश्य ऐसा था, जिसने न केवल उपस्थित जनसमूह को गर्व से भर दिया, बल्कि इस एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय सुरक्षा के नक्शे पर भी स्थापित कर दिया.

सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर की नई परिभाषा
यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश के किसी नवनिर्मित एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के युद्धाभ्यास को देखा गया है. यह इस बात का प्रमाण है कि अब भारत अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को सैन्य दृष्टिकोण से भी सुदृढ़ बना रहा है. आने वाले समय में इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल सैन्य अभ्यास के साथ-साथ आपदा राहत जैसे कार्यों में भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: कोर्ट ने सोनिया-राहुल समेत 5 को भेजा नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई- NATIONAL HERALD CASE

ये भी पढ़ें- मेरठ- पहलगाम हमले के विरोध में उतरा मुस्लिम समाज, बुजुर्ग ने भावुक होकर कही ये बात- MUSLIM COMMUNITY PROTEST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *