मेरठ: कंकरखेड़ा थाने में एक महिला टीचर ने अपने पुलिसकर्मी पति के खिलाफ गंभीर आरोप (HEAD CONSTABLE MARRIAGE CASE) लगाते हुए केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसका पति, जो इस समय हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात है, पहले ही चार महिलाओं से शादी कर चुका है और अब वह छठी शादी करने की तैयारी में है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने किसी भी पत्नी को तलाक नहीं दिया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति राहुल कुमार मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के बधाई गांव का रहने वाला है और उसका परिवार द्वारिका सिटी, मुजफ्फरनगर में निवास करता है. महिला खुद बरेली जिले के मीरगंज ब्लॉक के एक गांव में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत है.
पति करता था मारपीट, हुआ गर्भपात
पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने पति की अन्य शादियों के बारे में जानकारी हासिल की और इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. महिला का आरोप है कि इस हिंसा के चलते उसका तीन महीने का गर्भपात हो गया. महिला के मुताबिक, राहुल शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और कई बार बरेली में उसके स्कूल तक जाकर हंगामा करता था.
महिला ने बताया कि राहुल ने जिन चार महिलाओं से पहले शादी की है, उनके नाम निशी (निवासी इंचौली), सोनू (नई मंडी, मुजफ्फरनगर), मनोरमा देवी और शिवानी हैं. इन चारों में से किसी को भी राहुल ने तलाक नहीं दिया है. अब वह मुजफ्फरनगर की ही एक अन्य युवती से छठी शादी करने की योजना बना रहा है.
आरोपी के परिवार पर भी लगे गंभीर आरोप
महिला ने राहुल की मां सतवीरी और बड़े भाई प्रशांत कुमार पर भी आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि इन दोनों ने हमेशा राहुल का साथ दिया और उस पर अत्याचार में हिस्सेदार रहे. महिला ने बताया कि वह एक सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखती है—उसके पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं और उसका भाई सेना में अधिकारी है.
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
इस पूरे मामले में कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार ने मीडिया को बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी पति राहुल, उसकी मां और बड़े भाई के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि सारे तथ्यों की गहराई से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.