इटावा: इकदिल नगर पंचायत में शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव (IKDIL NAGAR PANCHAYAT BYPOLL) में कुल 49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सुबह मौसम खराब होने के कारण मतदान धीमी गति से शुरू हुआ, लेकिन जैसे ही मौसम में सुधार हुआ, मतदाताओं का उत्साह बढ़ा और मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ती गई. बता दें, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फूलन देवी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसको भरने के लिए इस उपचुनाव का आयोजन किया गया था. इस उपचुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला अब मतपेटियों में बंद हो गया है.
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हुआ मतदान
नगर पंचायत क्षेत्र में 14,202 पंजीकृत मतदाताओं के लिए प्रशासन ने 8 मतदान केंद्रों पर 17 बूथ बनाए थे. चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए थे. सीसीटीवी निगरानी, मजिस्ट्रेटों की तैनाती और पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था ने किसी भी तरह की अव्यवस्था को पनपने नहीं दिया.
जिलाधिकारी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायज़ा लिया और लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की. उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे.
महिलाओं और युवाओं में दिखा उत्साह
इस चुनाव की एक खास बात यह रही कि महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला. कई बूथों पर महिलाओं की लंबी कतारें नजर आईं, जो लोकतंत्र के प्रति लोगों की जागरूकता को दर्शाता है.
चुनावी मुद्दे और प्रत्याशियों की रणनीति
उपचुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों ने सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट और स्थानीय प्रशासनिक समस्याओं को अपने प्रचार अभियान का हिस्सा बनाया. सोशल मीडिया के साथ-साथ घर-घर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया गया.
मतपेटियां स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित
मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद सभी ईवीएम और मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचा दिया गया है. इन पर 24 घंटे सुरक्षा बलों की निगरानी रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, मतगणना की तारीख और स्थान की जानकारी शीघ्र सार्वजनिक की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मेरठ- पहलगाम हमले के विरोध में उतरा मुस्लिम समाज, बुजुर्ग ने भावुक होकर कही ये बात- MUSLIM COMMUNITY PROTEST
ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: कोर्ट ने सोनिया-राहुल समेत 5 को भेजा नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई- NATIONAL HERALD CASE