प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP BOARD) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम (up board result 2025) आज 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम की घोषणा प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड मुख्यालय से की जाएगी। इस वर्ष परीक्षा में शामिल हुए 52 लाख विद्यार्थियों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है।
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड का रिजल्ट
विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं:
www.upmsp.edu.in
रिजल्ट जारी होने के बाद, विद्यार्थियों की डिजिटल मार्कशीट भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसे DigiLocker के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को अपने मोबाइल नंबर से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर लॉगइन कर डिजिटल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।
इतने छात्रों ने दी परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इस बार कुल 54 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 52 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हाईस्कूल के लिए 27,32,216 और इंटरमीडिएट के लिए 27,05,017 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3,02,508 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद के अनुसार, प्रदेश भर में बनाए गए 261 मूल्यांकन केंद्रों पर 19 मार्च से 3 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। हाईस्कूल की 1,63,22,248 और इंटरमीडिएट की 1,33,71,607 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। कुल मिलाकर लगभग 2 करोड़ 96 लाख 93 हजार 855 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गईं। इसके लिए कुल 1,48,667 परीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई थी।
पिछले 4 सालों में कब आए रिजल्ट?
वर्ष तिथि
2024 20 अप्रैल
2023 25 अप्रैल
2022 18 जून
2021 31 जुलाई