कानपुर। पहलगाम में आतंकी हमले में मृत शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) का कानपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ड्योढ़ी घाट पर हजारों की भीड़ मौजूद थी। इसके पहले उनके पैतृक आवास पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। इस मौके पर पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया.
सीएम योगी ने कहा कि आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और डबल इंजन की सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शुभम की जान चली गई. शुभम की हाल ही में दो महीने पहले शादी हुई थी.
बाजार रहे बंद, व्यापारियों ने जताया शोक
कानपुर के व्यापारियों ने गुरुवार को दोपहर दो बजे तक अपनी दुकानों को बंद रखकर शुभम को श्रद्धांजलि दी. नवीन मार्केट, नया गंज, बिरहाना रोड, सीसामऊ सहित पूरे शहर के कई इलाकों में बाजार पूरी तरह बंद रहे. व्यापारी नेता गुरुजिंदर सिंह और सुनील बजाज ने शुभम की मौत को व्यापार समुदाय के लिए गहरी क्षति बताया.
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
महाराजपुर थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी घाट पर शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम संस्कार में पुलिस प्रशासन के अधिकारी, राजनीतिक नेता, रिश्तेदार और स्थानीय लोग मौजूद रहे. अंतिम यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.
गुस्से और ग़म में डूबा गांव
शुभम की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग नम आंखों से शुभम को अंतिम विदाई दे रहे थे. उनकी पत्नी ईशान्या और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.