पहलगाम, जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस नृशंस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 अन्य घायल हुए हैं। यह हमला दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब पर्यटक एक पार्क में घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे। आतंकियों ने पहचान पूछने के बाद अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट ग्रुप ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है।
BCCI का पाकिस्तान को लेकर दोटूक जवाब
इस कायराना हमले को लेकर देशभर में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। आम नागरिकों से लेकर खेल जगत तक हर कोई इसकी निंदा कर रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। यह हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध खत्म कर देने चाहिए, तो उन्होंने स्पष्ट किया, “हम भारत सरकार की नीति का पालन करते हैं। यही वजह है कि हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते और आगे भी नहीं खेलेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि केवल ICC टूर्नामेंट जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले संभव हैं, क्योंकि यह वैश्विक संस्था की भागीदारी के तहत होता है।
भारत-पाक क्रिकेट संबंधों का इतिहास
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 2012-13 में खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। उस सीरीज में 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेले गए थे। भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2007 में टेस्ट सीरीज के लिए किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध लगभग ठप हो गए हैं।
हाल ही में भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके चलते ICC को दुबई या किसी तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार करना पड़ा।