‘केसरी चैप्टर 2’ की कमाई 6 दिन में 41.42 करोड़ पर ठहरी, बड़े बजट के बावजूद धीमी रफ्तार- Kesari Chapter 2 box office

Kesari Chapter 2 box office

हैदराबाद: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ (Kesari Chapter 2 box office) को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसमें अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’
फिल्म की कहानी 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार और उससे जुड़े अदालती संघर्षों पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वकील शंकरन नायर का किरदार निभाया है। आर. माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैकिंकले की भूमिका निभाई है, जबकि अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया है।

कमाई का लेखा-जोखा: 6 दिन में 41.42 करोड़
फिल्म ने पहले दिन 7.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसमें बढ़ोतरी देखी गई और यह आंकड़ा 10.08 करोड़ रुपये तक पहुंचा। रविवार को इसने 11.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह वीकेंड में कुल कलेक्शन 29.62 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि, सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। चौथे दिन यानी पहले सोमवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये जुटाए। पांचवें दिन यानी मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 5.04 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

छठे दिन यानी 23 अप्रैल को फिल्म के कलेक्शन में फिर गिरावट दर्ज की गई। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम तक फिल्म ने केवल 2.26 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया। इस तरह 6 दिनों में ‘केसरी चैप्टर 2’ की कुल कमाई 41.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

बजट के मुकाबले प्रदर्शन फीका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ का निर्माण लगभग 150 करोड़ रुपये के बजट में हुआ है। ऐसे में शुरुआती सप्ताह में 50 करोड़ का आंकड़ा भी न छू पाना फिल्म के लिए चिंता की बात है। यह फिल्म सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ के ठीक एक हफ्ते बाद रिलीज हुई, जिसने पहले से ही सिनेमाघरों में अच्छा कब्जा जमा रखा था।

क्या बिगाड़ा फिल्म का गणित?
फिल्म की विषयवस्तु गंभीर और ऐतिहासिक होने के चलते शायद यह आम दर्शकों को अपनी ओर उतना आकर्षित नहीं कर सकी, जितना मेकर्स को उम्मीद थी। वहीं, दूसरी ओर फिल्म का धीमा प्रचार और प्रतिद्वंदी फिल्मों से मुकाबला भी इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर असर डाल सकता है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में ‘केसरी चैप्टर 2’ अपनी रफ्तार को कितना बढ़ा पाती है और क्या यह अपने भारी-भरकम बजट की भरपाई कर पाएगी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *