फर्रुखाबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (pahalgam terror attack) में हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में बुधवार को फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका।
प्रदर्शन का नेतृत्व हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भारत की संप्रभुता और शांति पर सीधा हमला बताया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
‘पाकिस्तान को सिखाया जाए सबक’
प्रदर्शन के दौरान हिंदू जागरण मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया जाए। मंच ने कहा कि भारत पर बार-बार आतंकी हमले कराने वाले पाकिस्तान को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
हिंदू जागरण मंच के वक्ताओं ने कहा, “भारत के 27 नागरिकों की हत्या एक साजिश के तहत कराई गई है। ऐसे जिहादियों को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को अब नेस्तनाबूद कर देना चाहिए।”
जिहादी मानसिकता की निंदा
संगठन ने पाकिस्तान की जिहादी मानसिकता और आतंक को बढ़ावा देने वाली नीतियों की घोर निंदा की। साथ ही कहा कि सरकार को अब कठोर रुख अपनाना होगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।