बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आसने-सामने आ गए है बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज उस समय गर्मा गया जब एक बहस के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी के बयान में आए ‘बाप’ शब्द को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष का आरोप है कि मंत्री ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, जबकि सत्तापक्ष का कहना है कि बयान को संदर्भ से काटकर पेश किया गया।
क्या कहा मंत्री ने? बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने
विजय कुमार चौधरी ने अपने वक्तव्य के दौरान एक उदाहरण पेश करते हुए “बाप को भी समझाना पड़ता है” जैसी टिप्पणी की। इस पर राजद और कांग्रेस के विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी।
विपक्ष का आरोप बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने
विपक्ष का कहना है कि यह भाषा सदन की मर्यादा के खिलाफ है और मंत्री को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस तरह के शब्दों से न सिर्फ सदन की गरिमा गिरती है, बल्कि जनता में गलत संदेश जाता है।
सत्ता पक्ष की सफाई बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने
सत्तारूढ़ जनता दल (यू) और भाजपा के विधायकों ने मंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि मंत्री ने किसी को अपमानित करने की मंशा से नहीं, बल्कि एक सामान्य उदाहरण देते हुए यह शब्द इस्तेमाल किया। बयान को जानबूझकर राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है।
स्पीकर की टिप्पणी का इंतजार बिहार विधानसभा में ‘बाप’ शब्द पर बड़ा बवाल
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रकरण की कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता होने पर उचित टिप्पणी दी जाएगी। फिलहाल सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित की गई।